भारतीय युवा काँग्रेस और अखिल भारतीय महिला काँग्रेस ने वीरवार को दिल्ली में अदाणी मामले और बेरोज़गारी, मंहगाई जैसे दूसरे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है। भारतीय युवा काँग्रेस ने शास्त्री भवन के बाहर और अखिल भारतीय महिला काँग्रेस ने जन्तर-मन्तर पर प्रदर्शन किया।
अदाणी मामले में भारतीय युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय युवा काँग्रेस अध्यक्ष बी. वी. श्रीनिवास की अगुवाई में जमकर नारेबाज़ी की। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बल प्रयोग किया और काँग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
दूसरी तरफ़, अखिल भारतीय महिला काँग्रेस के सदस्यों ने बेरोज़गारी, मंहगाई और अन्य मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ जन्तर-मन्तर पर धरना दिया।