राहुल गाँधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा है कि आपने मणिपुर में भारत के लोगों की आवाज़ की हत्या की है। राहुल गाँधी ने कहा कि आप देशद्रोही हो, आप देशभक्त नहीं हो। राहुल गाँधी आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि अगर हम भारत के लोगों की आवाज़ को सुनना चाहते हैं तो हमें अहंकार को मिटाना होगा। राहुल ने अपने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले वो मणिपुर गए थे, लेकिन हमारे प्रधानमन्त्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मणिपुर शब्द का प्रयोग किया है, लेकिन आज की सच्चाई यह है कि मणिपुर को दो हिस्सों में तोड़ दिया है।
राहुल गाँधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आप देशद्रोही हो, आप देशभक्त नहीं हो। राहुल ने कहा कि इसीलिए आपके प्रधानमन्त्री मणिपुर नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप भारत माता के रखवाले नहीं, आप देशवासियों के हत्यारे हो।
राहुल गाँधी ने हरियाणा के नूँह की हिंसा का भी ज़िक्र किया।