आप अपनी ज़िम्मेदारी से बच रहे हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई सरकार को फटकार

सर्वोच्च न्यायालय ने लखीमपुर मामले की सुनवाई के दौरान कहा यह

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि हमें लगता है कि आप अपनी ज़िम्मेदारी से बच रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसा न करें। सर्वोच्च न्यायालय ने यह लखीमपुर मामले की सुनवाई के दौरान कहा। इस मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई लोग अभियुक्त हैं।
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में कुल 44 गवाहों में से सिर्फ़ चार के ही बयान दर्ज करवाए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वह न्यायिक मैंजिस्ट्रेट के सामने इस मामले के बाकि गवाहों के बयान भी दर्ज करवाए।
इस मामले की अगली सुनवाई 26 अक्तूबर को होगी।

Comments (0)
Add Comment