यासीन मलिक को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की विशेष अदालत ने सुनाई उम्रक़ैद की सज़ा

ऐननआईए की विशेष अदालत ने टैरर फण्डिंग के मामले में सुनाई है यह सज़ा

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (ऐननआईए) की विशेष अदालत ने उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है। ऐननआईए की विशेष अदालत ने यह सज़ा टैरर फण्डिंग के मामले में सुनाई है।
यासीन मलिक को दो मामलों में उम्रक़ैद और पाँच मामलों में 10 साल की सज़ा दी गई है। ये सभी सज़ाएं एक साथ चलेंगी। इनमें अधिकतम सज़ा उम्रक़ैद की है जिससे यासीन मलिक को ताउम्र जेल में रहना होगा।

Comments (0)
Add Comment