वाई. ऐस. शर्मिला को नियुक्त किया गया आँध्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी का अध्यक्ष

आँध्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के निवर्तमान अध्यक्ष रुद्रराजु गिदुगु को किया गया है काँग्रेस कार्य समिति में विशेष आमन्त्रित सदस्य के रूप में नियुक्त

वाई. ऐस. शर्मिला को मंगलवार को आँध्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। आँध्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के निवर्तमान अध्यक्ष रुद्रराजु गिदुगु को काँग्रेस कार्य समिति में विशेष आमन्त्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
वाई. ऐस. शर्मिला आँध्र प्रदेश के मुख्यमन्त्री वाई. ऐस. जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं। शर्मिला ने हाल ही में काँग्रेस की सदस्यता ली थी।

Comments (0)
Add Comment