महिलाएं आबादी और शिक्षा-जगत में आधी हैं, तो सिस्टम में कम क्यों हैं, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज कहा कि काँग्रेस ने फ़ैसला लिया है कि नई सरकारी नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी जाएं

राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि महिलाएं आबादी और शिक्षा-जगत में आधी हैं, तो सिस्टम में कम क्यों हैं। राहुल ने आज कहा कि काँग्रेस ने फ़ैसला लिया है कि नई सरकारी नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी जाएं।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज भी तीन में से सिर्फ़ एक महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है! राहुल ने कहा कि 10 सरकारी नौकरियों में से बस एक पद पर महिला क्यों है!
राहुल गाँधी ने कहा कि क्या भारत में महिलाओं की आबादी 50 प्रतिशत नहीं है! राहुल ने कहा कि क्या हायर सैकण्डरी और हायर ऐजुकेशन तक महिलाओं की मौजूदगी 50 प्रतिशत नहीं है! उन्होंने कहा कि अगर है, तो फिर सिस्टम में उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों!
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस चाहती है, आधी आबादी, पूरा हक़! राहुल ने कहा कि हम समझते हैं कि महिलाओं की क्षमता का पूरा उपयोग तभी होगा, जब देश को चलाने वाली सरकार में महिलाओं का बराबर योगदान होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए काँग्रेस ने फ़ैसला लिया है कि सभी नई सरकारी नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी जाएं। राहुल गाँधी ने कहा कि हम संसद और विधानसभा में भी महिला-आरक्षण को तुरन्त लागू करने के पक्ष में हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि सुरक्षित इनकम, सुरक्षित भविष्य, स्टेबिलिटी और आत्मसम्मान से भरी महिलाएं सही मायने में समाज की शक्ति बनेंगी। राहुल ने कहा कि 50 प्रतिशत सरकारी पदों पर महिलाओं का होना देश की हर महिला को ताक़त देगा और ताक़तवर महिलाएं भारत की तक़दीर बदल देंगी।

Comments (0)
Add Comment