भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी आख़िरी पड़ाव पर है, बोलीं सोनिया गाँधी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे काँग्रेस के 85वें अधिवेशन में बोल रही थीं सोनिया गाँधी

काँग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने शनिवार को कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही उनकी राजनीतिक पारी अब आख़िरी पड़ाव पर है। सोनिया गाँधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे काँग्रेस के 85वें अधिवेशन में बोल रही थीं।
सोनिया गाँधी ने काँग्रेस अध्यक्ष पद सम्भालने से लेकर मौजूदा वक़्त तक आए राजनीतिक उतार-चढ़ाव को लेकर अपनी बात रखी। सोनिया ने कहा कि साल 1998 में पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनने से लेकर आज तक पिछले 25 साल में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव रहा। उन्होंने साल 2004 और साल 2009 में काँग्रेस के प्रदर्शन और मनमोहन सिंह को प्रधानमन्त्री बनाने के अपने फ़ैसले को भी याद किया।
सोनिया गाँधी ने कहा कि यह सब उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर संतोषजनक रहा। सोनिया ने कहा कि उन्हें सबसे ज़्यादा सन्तुष्टि इस बात से है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब उनकी पारी ख़त्म हो सकती है।

Comments (0)
Add Comment