हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को किया गया रद्द

मन्त्री, साँसद और विधायक सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगे आयोजित और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख़्ती से पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम ही करेंगे आयोजित

हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या और समारोहों में विभिन्न प्रतिबन्धों के कारण सात से 11 दिसम्बर, 2020 तक प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को रद्द कर दिया गया है। मन्त्रिमण्डल ने यह भी निर्णय लिया है कि मन्त्री, साँसद और विधायक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख़्ती से पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम ही आयोजित करेंगे।
मन्त्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि सभी सामाजिक समारोहों जैसे विवाह, जन्मदिन पार्टी, मुण्डन इत्यादि के लिए उप-मण्डलाधिकारी की अनुमति अनिर्वाय होगी और कार्यकारी दण्डाधिकारी को मानक संचालन प्रक्रियाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना अनिवार्य होगा। मन्त्रिमण्डल ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कनटेनमैण्ट ज़ोन में सख़्ती करने का भी निर्णय लिया।

Comments (0)
Add Comment