पुलिस के हमले के बाद दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कहा है कि वो सभी मैडल भारत सरकार को लौटा देंगे। इन पहलवानों के समर्थन में महावीर फोगाट ने भी कहा कि वो अपना द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटा देंगे। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों का धरना आज लगातार 12वें दिन भी जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात पुलिस ने शराब पीकर पहलवानों पर हमला किया। इसमें पहलवान राकेश यादव के सिर पर गम्भीर चोट लगी जिस कारण उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। विनेश फोगाट के भाई दुष्यन्त का सिर भी फट गया। इसका विरोध जताते हुए पहलवानों ने कहा कि क्या यही दिन देखने के लिए हम देश के लिए मैडल लाए थे!
पहलवानों से मिलने आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, किसान और खाप नेता भी पहुँचे हैं। राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब प्रदेश काँग्रेस कमिटी (पीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने भी पहलवानों का समर्थन किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात पुलिस ने शराब पीकर पहलवानों पर हमला किया। इसमें पहलवान राकेश यादव के सिर पर गम्भीर चोट लगी जिस कारण उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। विनेश फोगाट के भाई दुष्यन्त का सिर भी फट गया। इसका विरोध जताते हुए पहलवानों ने कहा कि क्या यही दिन देखने के लिए हम देश के लिए मैडल लाए थे!
पहलवानों से मिलने आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, किसान और खाप नेता भी पहुँचे हैं। राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब प्रदेश काँग्रेस कमिटी (पीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने भी पहलवानों का समर्थन किया है।