उत्तर प्रदेश के नेता इमरान मसूद ने शनिवार को काँग्रेस में फिर शामिल होने पर कहा है कि अब वो क़ब्र तक काँग्रेस के अन्दर रहेंगे। इमरान मसूद ने आज कहा कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में जो माहौल बना है, उसके चलते काँग्रेस में फिर शामिल हुए हैं।
इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में परिवर्तन का एक माहौल बना है। इमरान ने कहा कि इसका असर हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनावों में दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी परिवर्तन के वाहक हैं, और देश की राजनीति के अन्दर परिवर्तन लाने का काम करेंगे।
इमरान मसूद ने क़रीब डेढ़ साल पहले ही काँग्रेस छोड़ी थी। काँग्रेस छोड़ने के बाद इमरान पहले समाजवादी पार्टी (ऐसपी) और फिर बहुजन समाज पार्टी (बीऐसपी) में गए थे।