अतिवादी समूहों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, बोरिस जॉनसन ने दिया नरेन्द्र मोदी को भरोसा

बोरिस जॉनसन ने बैंकों से धोखाधड़ी करके भारत से भागे विजय माल्या, नीरव मोदी और ख़ालिस्तानी अतिवादियों के ब्रिटेन में छुपे होने के सवाल पर किया अपना रुख़ साफ़

ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन ने भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात में भरोसा दिया है कि वो ऐसे अतिवादी समूहों को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो दूसरे देशों के लिए किसी भी तरह का ख़तरा पैदा करते हों। बोरिस जॉनसन ने बैंकों से धोखाधड़ी करके भारत से भागे विजय माल्या, नीरव मोदी और ख़ालिस्तानी अतिवादियों के ब्रिटेन में छुपे होने के सवाल पर अपना रुख़ साफ़ किया।
बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम ऐसे लोगों का स्वागत नहीं करेंगे जो हमारी क़ानूनी प्रणाली का इस्तेमाल भारत से बचने के लिए करना चाहते हैं। जॉनसन ने कहा कि प्रत्यर्पण के मामलों में कुछ क़ानूनी पेच हैं जिनके चलते इन लोगों का भारत प्रत्यर्पण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की सरकार ने उनके प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया है।
बोरिस जॉनसन ने कहा कि जॉनसन ने कहा कि हमारी दोस्ती दुनिया के समुद्र में उठ रहे तूफ़ानों के बीच लाइटहाउस की तरह है।

Comments (0)
Add Comment