नैशनल हैराल्ड केस में काँग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हम अन्याय के आगे झुकेंगे नहीं और डटकर सामना करेंगे। काँग्रेस ने कहा कि काँग्रेस इस मामले को राजनीतिक और क़ानूनी ढंग से लड़ने के लिए तैयार है।
काँग्रेस ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साल 2015 में इस मामले को बन्द कर दिया था, लेकिन सरकार को यह बात पसन्द नहीं आई और मामले को ख़त्म करने वाले अधिकारियों को ही हटा दिया गया। काँग्रेस ने कहा कि इसके बाद नए अधिकारी लाए गए और इस मामले को फिर से खुलवाया गया।
काँग्रेस ने कहा कि सरकार देश में महंगाई और अन्य समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है। काँग्रेस ने केन्द्र सरकार पर एजैन्सियों के ग़लत इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
ग़ौरतलब है कि ईडी ने काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और काँग्रेस नेता राहुल गाँधी को समन जारी किया है। सोनिया गाँधी को आठ जून और राहुल गाँधी को दो जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह सारी जानकारी ख़ुद काँग्रेस ने दी है।