बीजेपी सरकार को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने लगाया सरकार पर ग़रीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को नज़रअन्दाज़ करने का आरोप

राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। राहुल ने सरकार पर ग़रीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को नज़रअन्दाज़ करने का आरोप लगाया।
राहुल गाँधी ने कहा कि पूंजीपतियों की सम्पत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त बीजेपी सरकार ग़रीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई है। राहुल ने कहा कि युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय बहुत कम है और महंगाई से बचत ख़त्म हो रही है। उन्होंने कहा कि ग़रीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए और आर्थिक सहायता के लिए ग़रीबों के खातों में पैसे डाले। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नफ़रत मिटाने, महंगाई-बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है।
राहुल गाँधी ने कहा कि नौ साल का एक ही सवाल है कि आख़िर यह अमृतकाल किसका है।

Comments (0)
Add Comment