राहुल गाँधी ने बुधवार को दिल्ली में कहा है कि विपक्ष देश पर हमले के ख़िलाफ़ लड़ेगा। राहुल गाँधी ने आज दिल्ली में उनसे मिलने आए बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमन्त्री तेजस्वी यादव से बात की। राहुल गाँधी से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर मिले और मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की।
राहुल गाँधी ने नीतीश कुमार की पहल की तारीफ़ की। राहुल ने कहा कि विपक्ष को एक करने के लिए एक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि विचारधारा की लड़ाई लड़ी जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि इस मुलाकात में उनकी बातचीत विपक्षी एकता पर हुई है। नीतीश ने कहा कि उनकी बातचीत सकारात्मक थी जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा पार्टियों को एक-साथ लाने पर विचार-विमर्श किया गया।
संवाददाता सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव और काँग्रेस के बिहार के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे।
राहुल गाँधी ने नीतीश कुमार की पहल की तारीफ़ की। राहुल ने कहा कि विपक्ष को एक करने के लिए एक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि विचारधारा की लड़ाई लड़ी जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि इस मुलाकात में उनकी बातचीत विपक्षी एकता पर हुई है। नीतीश ने कहा कि उनकी बातचीत सकारात्मक थी जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा पार्टियों को एक-साथ लाने पर विचार-विमर्श किया गया।
संवाददाता सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव और काँग्रेस के बिहार के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे।