काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि झारखण्ड में प्रगति, जन-कल्याण और सामाजिक न्याय की यात्रा जारी रखेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे से आज दिल्ली में झारखण्ड के मुख्यमन्त्री और झारखण्ड के काँग्रेस नेताओं ने मुलाक़ात की।
मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात करने वाले लोगों में झारखण्ड प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर और झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल थे। खड़गे ने कहा कि आज झारखण्ड के मुख्यमन्त्री चम्पई सोरेन और झारखण्ड के काँग्रेस नेताओं के साथ मिलकर हमने साथ मिलकर तानाशाही सरकार से लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हम झारखण्ड में प्रगति, जन-कल्याण और सामाजिक न्याय की अपनी यात्रा जारी रखेंगे।