अधीर रंजन चौधरी ने वीरवार को लोकसभा में कहा है कि जहाँ राजा अन्धा होता है, वहाँ द्रौपदी का चीरहरण होता है। अधीर रंजन चौधरी आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोल रहे थे।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान आज अधीर रंजन चौधरी और अमित शाह में गहमागहमी हुई। अधीर की बात पर शाह ने आपत्ति जताई। इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए वापस लौट आया।