भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पूर्व साँसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल पूछा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दो करोड़ नौकरियां और सबको पक्का घर कब देंगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी पूछा कि नरेन्द्र मोदी इस साल 15 अगस्त के भाषण में क्या वादा करने जा रहे हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि साल 2017 में स्वतन्त्रता दिवस के अपने भाषण में नरेन्द्र मोदी ने साल 2022 के 15 अगस्त तक पूरा करने के लिए हर साल दो करोड़ नई नौकरियां, सभी के लिए आवास, किसानों की आय दोगुनी करना और बुलेट ट्रेन जैसे वादे किए थे। सुब्रमण्यम ने पूछा कि क्या इनमें से कोई वादा पूरा हुआ है।
याद रहे कि पाँच साल पहले नरेन्द्र मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा ऊपर गिनाए वादे किए थे। ग़ौरतलब है कि इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।