नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलें तो टीवी पर छा जाते हैं, मीडिया मेरा भाषण नहीं दिखाता

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने बुधवार को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलें तो टैलीविजन (टीवी) पर छा जाते हैं, लेकिन मीडिया उनका भाषण नहीं दिखाता। राहुल गाँधी शिलॉन्ग में एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने संसद में उनसे पूछा कि उनका नाम गाँधी है, नेहरु क्यों नहीं। राहुल ने कहा कि उन्होंने उनके सवाल का जवाब दिया, लेकिन मीडिया ने उसको कहीं नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं, लेकिन उनके भाषण को मीडिया नहीं दिखाता है।

Comments (0)
Add Comment