राहुल गाँधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जो तीन काले क़ानूनों से किसानों के साथ किया वही अग्निवीर योजना से जवानों के साथ किया है। राहुल ने कहा कि भाजपा की कोशिश है कि लोगों को डराकर उनकी तपस्या का फल दो-तीन अरबपतियों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि डर का माहौल बनाकर नफ़रत फैलाई जा रही है। राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब के पठानकोट में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मीडिया में हर वक़्त नरेन्द्र मोदी का चेहरा दिखता है, लेकिन मीडिया में ग़लत जीऐसटी, नोटबन्दी, किसानों की खाद की समस्या नहीं दिखती। राहुल ने कहा कि लोगों की जेब काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर ध्यान न जाए इसलिए यह सब नहीं दिखाया जाता।