मोदी की कैसी गारण्टी, पैसा देश की जनता का है, मोदी का नहीं है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे कर्नाटक के बंगलुरु में संविधान एवं राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि मोदी की कैसी गारण्टी, जबकि पैसा देश की जनता का है, मोदी का नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक के बंगलुरु में संविधान एवं राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी मेरी गारण्टी कहते हैं। खड़गे ने कहा कि पैसा देश की जनता का है, प्रधानमन्त्री मोदी का नहीं है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत के साँवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक को सशक्त बनाने के लिए सर्वोपरि है। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों को परेशान करने, राज्य सरकारों को गिराने और मुट्ठी भर व्यवसायियों को राष्ट्रीय संसाधनों तक पूरी पहुँच देने के लिए केन्द्रीय एजैन्सियों का दुरुपयोग कर रही है, जबकि भाजपा संविधान की रक्षा करने का दावा करती है।

Comments (0)
Add Comment