राहुल गाँधी ने सोमवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि उन्होंने पिछले तीन साल में कर्नाटक के लिए क्या किया है। राहुल ने नरेन्द्र मोदी से यह भी पूछा कि वो राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए क्या करेंगे। राहुल गाँधी ने आज कर्नाटक के तुमकुर और हासन में जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि काँग्रेस ने उनको 91 बार गाली दी, लेकिन यह कभी नहीं कहते कि उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया। राहुल ने कहा कि ये चुनाव नरेन्द्र मोदी के बारे नहीं, कर्नाटक के भविष्य के बारे हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि पिछले तीन साल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक में सिर्फ़ भ्रष्टाचार किया। राहुल ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी सरकार को 40 प्रतिशत कमिशन वाली सरकार कहा क्योंकि वो जनता से 40 प्रतिशत कमिशन चुराते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को भी इस बारे पता था लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।