वैस्टइण्डीज़ ने इंग्लैण्ड से तीन अन्तर्राष्ट्रीय टैस्ट क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच चार विकेट से जीता

शैनॉन गैब्रियल को चुना गया प्लेयर ऑफ़ दि मैच

वैस्टइण्डीज़ ने इंग्लैण्ड से तीन अन्तर्राष्ट्रीय टैस्ट क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच चार विकेट से जीत लिया है। जैव-सुरक्षित वातावरण में खेली जा रही इस श्रृंखला के सॉउथैम्पटन में खेले गए पहले मैच में इंग्लैण्ड ने अपनी पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 313 रन बनाए। वैस्टइण्डीज़ ने अपनी पहली पारी में 318 बनाए और दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 200 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। शैनॉन गैब्रियल को प्लेयर ऑफ़ दि मैच चुना गया।
श्रृंखला का दूसरा मैच 16 जुलाई, 2020 से ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment