वैस्ट इण्डीज़ ने अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत को हराकर श्रृंखला में की 1-1 से बराबरी

वैस्ट इण्डीज़ ने तिरुवन्तपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इण्टरनैशनल स्टेडियम में खेले गए तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 170 रन बनाए। वैस्ट इण्डीज़ ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
45 गेंदों पर अविजित 67 रन बनाने वाले लैण्डल सिमन्स को प्लेयर ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया।
दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच 11 दिसम्बर को मुम्बई में खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment