भाजपा के ध्यान भटकाने के नैरेटिव से हम जनता के मुद्दे नहीं छोड़ेंगे, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि 2024 में काँग्रेस के मुद्दे बिल्कुल स्पष्ट हैं

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ध्यान भटकाने के नैरेटिव की वजह से काँग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे नहीं छोड़ेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि 2024 में काँग्रेस के मुद्दे बिल्कुल स्पष्ट हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुद्दा यह है कि प्रधानमन्त्री मोदी ने बेरोज़गारी और महंगाई पर क्या क़दम उठाए हैं। खड़गे ने कहा कि मुद्दा यह है कि सरकार की चीन के साथ विदेश नीति क्या है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज ग़रीब तबाह हो गए हैं, हमें उनकी चिन्ता है, इसलिए हम मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। खड़गे ने कहा कि हमें दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और समाज के ग़रीब तबक़े की चिन्ता है, जो भाजपा को नहीं है।

Comments (0)
Add Comment