राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला व बच्चे के आँसू पोंछेंगे। राहुल ने आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने विपक्षी गठबन्धन इण्डियन नैशनल डैमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायन्स (इण्डिया) की तुलना ईस्ट इण्डिया कम्पनी से की थी।
राहुल गाँधी ने कहा कि आप हमें जो चाहे बुला लें मोदी जी, हम मणिपुर के ज़ख़्म भरने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आँसू पोंछेंगे। राहुल ने कहा कि हम भारत हैं, हम मणिपुर के सभी लोगों के लिए प्यार और शान्ति वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।