राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि हम जनता के जीवन के ज़मीनी मुद्दों को लेकर चुनावों में उतरेंगे। राहुल ने आज कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज समापन है, पर यह अन्त नहीं, न्याय की लड़ाई का आरम्भ है।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज चुनावों का बिगुल बज चुका है। राहुल ने कहा कि हम जनता के जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को लेकर चुनावों में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा चुनावी अभियान भी युवाओं को रोज़गार, महिलाओं को अधिकार, किसानों को सही दाम, श्रमिकों को सम्मान और वंचितों को हिस्सेदारी की गारण्टी को समर्पित होगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि यात्रा के दौरान मैंने हर वर्ग के साथ हो रहे भयंकर अन्याय और उत्पीड़न को बहुत क़रीब से जाना और समझा। राहुल ने कहा कि इस यात्रा से मेरा विश्वास और दृढ़ हुआ कि देश की पहली ज़रूरत न्याय है और हर वर्ग को समर्पित काँग्रेस के पाँच न्याय ही संकटकाल से गुज़र रहे भारत की संजीवनी है।