दिल्ली के मन्त्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा है कि हम दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल के जेल से छूटने के बाद ही होली मनाएंगे। सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि अरविन्द केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया आप के परिवार के सदस्य हैं, इसलिए उनकी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ होली नहीं मनाने का फ़ैसला लिया गया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस साल होली नहीं मनाने का फ़ैसला लिया है। सौरभ ने कहा कि अब आप नेता अरविन्द केजरीवाल के जेल से रिहा होने के बाद ही होली मनाएंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक मौजूदा मुख्यमन्त्री और एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को दादागिरी और तानाशाही से आदर्श आचार संहिता के दौरान गिरफ़्तार किया गया। सौरभ ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी और बीजेपी की गुण्डागर्दी के ख़िलाफ़ सभी विपक्षी दल 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करेंगे।