हम तेलंगाना में भर्तियों के लिए एक जॉब कैलेण्डर निकालेंगे, बोलीं प्रियंका गाँधी

प्रियंका गाँधी ने आज किया तेलंगाना के खानापुर में एक जनसभा को सम्बोधित

काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने रविवार को कहा है कि हम तेलंगाना में सरकार बनने पर भर्तियों के लिए एक जॉब कैलेण्डर निकालेंगे। प्रियंका गाँधी ने आज तेलंगाना के खानापुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि आप दिन-रात मेहनत कर, अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। प्रियंका ने कहा कि आप उन्हें कोचिंग करवाते हैं, उनकी फ़ीस देते हैं। उन्होंने कहा कि जब आपके बच्चे परीक्षा देने जाते हैं, तो पेपर लीक हो जाता है। प्रियंका गाँधी ने कहा कि ऐसे में युवाओं को लगता है कि वो कितनी भी मेहनत करें, आगे नहीं बढ़ सकते। प्रियंका ने कहा कि इसलिए हमने तय किया है कि तेलंगाना में सरकार बनते ही हम एक जॉब कैलेण्डर निकालेंगे, जिसके तहत सारी भर्तियां की जाएंगी।

Comments (0)
Add Comment