काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि हम जनता को सरकार की विफलताओं बारे बताना चाहते हैं। काँग्रेस ने आज मोदी सरकार के 10 साल में युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों पर हुए अन्याय से जुड़ा ब्लैक पेपर जारी किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं, तो अपनी असफलताओं को छिपाते हैं। खड़गे ने कहा कि जब हम सरकार की असफलताओं बारे बोलते हैं, तब उसे महत्त्व नहीं दिया जाता है, इसलिए हम ब्लैक पेपर निकालकर जनता को सरकार की विफलताओं बारे बताना चाहते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी है, लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती। खड़गे ने कहा कि देश में महंगाई बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि तीन काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान एक साल तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन सरकार ने इनकी कोई चिन्ता नहीं की।