देश बनाने और देश बिगाड़ने वालों के फ़र्क़ को पहचानना होगा, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने आज कहा कि आपका भविष्य आपके हाथों में है, आपको सोच-समझकर सही फ़ैसला करना चाहिए

राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि देश बनाने और देश बिगाड़ने वालों के फ़र्क़ को पहचानना होगा। राहुल ने आज कहा कि आपका भविष्य आपके हाथों में है, आपको सोच-समझकर सही फ़ैसला करना चाहिए।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश इस वक़्त निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। राहुल ने कहा कि हर वर्ग को देश बनाने और देश बिगाड़ने वालों के बीच का फ़र्क़ पहचानना होगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस और विपक्षी गठबन्धन इण्डिया का मतलब है, युवाओं की पहली नौकरी पक्की, किसानों को ऐमऐसपी की गारण्टी, हर ग़रीब महिला लखपति, श्रमिक को न्यूनतम 400 रुपये प्रतिदिन, जातिगत गिनती और आर्थिक सर्वे, सुरक्षित संविधान और नागरिक के अधिकार। राहुल ने कहा कि बीजेपी का मतलब है, बेरोज़गारी पक्की, किसानों पर क़र्ज़ का बोझ, असुरक्षित और अधिकार-विहीन महिलाएं, मजबूर और बेबस मज़दूर, वंचितों के साथ भेदभाव और शोषण, तानाशाही और दिखावे का लोकतन्त्र।

 

Comments (0)
Add Comment