हमें पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलनी है, तेलंगाना में बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने आज किया तेलंगाना में नगरकुर्नूल, महबूबनगर और शादनगर में जनता को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने बुधवार को तेलंगाना में कहा है कि हमें पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। राहुल ने आज तेलंगाना में नगरकुर्नूल, महबूबनगर और शादनगर में जनता को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि पहले हम तेलंगाना में प्रजाला सरकार लाएंगे, फिर दिल्ली में नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वहाँ से हटाएंगे। राहुल ने कहा कि हमने तेलंगाना का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि सपना था क‍ि तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे, लेक‍िन प‍िछले 10 साल में तेलंगाना की जनता का नहीं, सिर्फ़ एक पर‍िवार का यहाँ राज है। राहुल गाँधी ने कहा कि यह पर‍िवार मुख्यमन्त्री का है।

Comments (0)
Add Comment