राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि हमने ठान लिया है कि हर क़ीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे। राहुल ने आज उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि संविधान ने देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, किसानों, ग़रीबों, छोटे व्यापारियों को अधिकार दिए हैं। राहुल ने कहा कि यह महात्मा गाँधी और भीम राव अम्बेदकर की देन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस इसे ख़त्म करना चाहते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि इसलिए हमने ठान लिया है कि हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे। राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान के संविधान को दुनिया की कोई भी शक्ति ख़त्म नहीं कर सकती है।