आज़ादी इसलिए नहीं मिली कि आरऐसऐस की विचारधारा के ग़ुलाम बन जाएं, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे केरल के वायनाड में जनसम्पर्कम अभियान के दौरान

राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि हमें अंग्रेज़ों से आज़ादी इसलिए नहीं मिली कि हम आरऐसऐस की विचारधारा के ग़ुलाम बन जाएं। राहुल आज केरल के वायनाड में जनसम्पर्कम अभियान के दौरान बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सोच है, एक राष्ट्र, एक भाषा एक नेता! राहुल ने कहा कि यही उनमें और हममें मुख्य अन्तर है। उन्होंने कहा कि वो ऊपर से कुछ थोपना चाहते हैं, जबकि हम अपने लोगों के दिलों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी मान्यताओं, संस्कृति, भाषा और धर्म का सम्मान करना चाहते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि हमें अंग्रेज़ों से आज़ादी इसलिए नहीं मिली कि हम आरऐसऐस की विचारधारा के ग़ुलाम बन जाएं।
राहुल गाँधी ने कहा कि भाषा कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जो ऊपर से थोपी जाती है। राहुल ने कहा कि भाषा ऐसी चीज़ है, जो व्यक्ति के अन्दर से, व्यक्ति के दिल के अन्दर से निकलती है। उन्होंने कहा कि यह आपकी सभ्यता से जुड़ी हुई है। राहुल गाँधी ने कहा कि इसी तरह का दृष्टिकोण आपके इतिहास, संस्कृति और धर्म पर भी लागू होता है। राहुल ने कहा कि यह विचार कि भारत में केवल एक ही नेता होना चाहिए, हर युवा भारतीय का अपमान है।

Comments (0)
Add Comment