हम डरे हुए नहीं हैं, लेकिन ख़ुफ़िया विफलता पर गहन चर्चा होनी चाहिए, बोले चौधरी

अधीर रंजन चौधरी आज बोल रहे थे कल लोकसभा में युवकों के घुसकर उपद्रव मचाने की घटना को लेकर

लोकसभा में काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने वीरवार को कहा है कि वो डरे हुए नहीं हैं, लेकिन ख़ुफ़िया विफलता पर गहन चर्चा होनी चाहिए। अधीर रंजन चौधरी आज कल लोकसभा में युवकों के घुसकर उपद्रव मचाने की घटना को लेकर बोल रहे थे।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री को ऐसी घटना पर दुःख जताना चाहिए था, और इस चूक पर क्या क़दम उठाए जाएंगे, यह बताना चाहिए था। चौधरी ने कहा कि ताज्जुब है कि आज प्रधानमन्त्री और सरकार के मन्त्रियों को कोई लेना-देना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका ऐसा रवैया है कि जो हो गया, सो हो गया।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ख़ुफ़िया विफलता का मुद्दा उन्होंने कल सर्वदलीय बैठक में भी उठाया था। चौधरी ने कहा कि वो डरे हुए नहीं है, लेकिन इस पर गहन चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री को उन साँसदों की भी सराहना करनी चाहिए, जिन्होंने कल बहादुरी दिखाते हुए हमले को रोका।

Comments (0)
Add Comment