काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि काँग्रेस भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है। राहुल गाँधी लन्दन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज़ फ़ॉर इण्डिया सम्मेलन में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह अब एक वैचारिक लड़ाई है, एक राष्ट्रीय वैचारिक लड़ाई। राहुल ने कहा कि हम सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हम भारतीय राज्य के संस्थागत ढाँचे से लड़ रहे हैं जिस पर एक संगठन ने कब्ज़ा कर लिया है।