काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि तेलंगाना में हम चुनाव भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे आज तेलंगाना के आलमपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तेलंगाना के ये चुनाव बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसमें हम भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं। खड़गे ने कहा कि हम उनके ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं, जिन्होंने ग़रीबों की ज़मीनें छीन लीं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमन्त्री केसीआर कभी लोगों से नहीं मिलते, और जो नेता जनता से नहीं मिलता, उसे कभी वोट नहीं देना चाहिए।