तत्तापानी और सलापड़ क्षेत्र के मध्य जल परिवहन सुविधा आरम्भ होगी। तत्तापानी और सलापड़ क्षेत्र के मध्य जल परिवहन सुविधाएं विकसित करने के लिए तत्तापानी और कसोल गाँव में 2.02 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दो जैटीस और सामान्य सुविधाएं निर्मित की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने अन्तर्देशीय परिवहन की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस मामले में जैटीस के निर्माण के उद्देश्य से भूमि के उपयोग के लिए समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के लिए ऐनटीपीसी से प्रारूप-समझौता प्राप्त कर लिया गया है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र के लोगों को कम लागत में प्रभावी परिवहन-सुविधाएं उपलब्ध होंगी बल्कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का अतिरिक्त केन्द्र साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि परामर्श-सेवाओं के लिए ई-टैण्डर आमन्त्रित किए जा चुके हैं ताकि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि कोल बाँध, भाखड़ा बाँध, चमेरा बाँध और पौंग बाँध जलाशयों में विधि मान्य स्थानों पर टैण्डर दस्तावेज़ तैयार करने के लिए भी ई-टैण्डर आमन्त्रित की गए हैं। यात्रियों और माल के लिए डिज़ाइन तत्वों का मॉड्यूलेराइज़ेशन और भविष्य में किए जाने वाले सम्भावित परिवर्तन के लिए अनुकूल योग्य डिज़ाइन मॉडल का विकास भी इसका हिस्सा होगा।