वॉलमार्ट इण्डिया ने की एक सौ से ज़्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की छंटनी करने की घोषणा

  1. वॉलमार्ट इण्डिया ने गुरुग्राम स्थित अपने मुख्यालय से एक सौ से ज़्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। एक जानकारी के मुताबिक वॉलमार्ट को भारत में कैश-ऐण्ड-कैरी बिज़नैस में कोई सुरक्षित भविष्य नज़र नहीं आ रहा है जिस कारण कम्पनी ने ऐग्री बिज़नैस और ऐफ़ऐमसीजी डिविजन से उपाध्यक्ष समेत एक-तिहाई से ज़्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की छंटनी का फ़ैसला किया है।
    याद रहे कि वॉलमार्ट ने वर्ष 2018 में ई-कॉमर्स कम्पनी फ़्लिपकार्ट को ख़रीदा था।
Comments (0)
Add Comment