लोकसभा चुनावों में होगा मतदान 19 अप्रैल से एक जून के बीच, नतीजे आएंगे चार जून को

भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कर दी लोकसभा चुनावों, चार राज्यों के विधानसभा चुनावों और 13 राज्यों के उप-चुनावों की तारीख़ों की घोषणा

लोकसभा चुनावों में मतदान 19 अप्रैल से एक जून के बीच होगा। इन चुनावों के नतीजे चार जून को आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों, चार राज्यों के विधानसभा चुनावों और 13 राज्यों के उप-चुनावों की तारीख़ों की घोषणा कर दी।
लोकसभा की 543 सीटों के चुनाव सात चरणों में होंगे। पूरी चुनाव-प्रक्रिया 46 दिन चलेगी। आँध्र प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों में मतदान 13 मई से एक जून के बीच चार चरणों में होगा। इसी दौरान गुजरात की पाँच, उत्तर प्रदेश की चार और हरियाणा, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के लिए भी मतदान होगा।

Comments (0)
Add Comment