हिमाचल प्रदेश विधानसभा की नौ अप्रैल, 2020 को ख़ाली होने वाली एक राज्यसभा सीट के लिए 26 मार्च, 2020 को मतदान किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने कहा है कि चुनाव-प्रक्रिया की अधिसूचना छह मार्च, 2020 को जारी की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन-पत्र दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 13 मार्च, 2020 निर्धारित की गई है। नामांकन-पत्रों की जाँच 16 मार्च, 2020 को की जाएगी और 18 मार्च, 2020 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना मतदान के बाद 26 मार्च, 2020 को ही की जाएगी।