शूलिनी विश्वविद्यालय में किया गया वर्चुअल इण्डक्शन 2020 का आयोजन

शूलिनी इनस्टीच्यूट ऑफ़ लाइफ़ साइंसेज़ ऐण्ड बिज़नैस मैनेजमैण्ट ने किया यह आयोजन

शूलिनी विश्वविद्यालय में पहले वर्ष के छात्रों के लिए दो दिवसीय ‘वर्चुअल इण्डक्शन 2020’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन शूलिनी इनस्टीच्यूट ऑफ़ लाइफ़ साइंसेज़ ऐण्ड बिज़नैस मैनेजमैण्ट (ऐसआईऐलबी) ने किया।
इस कार्यक्रम में ऐसआईऐलबी के ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल ‘आड़ू’ पर ऐसआईऐलबी के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा एक प्रशिक्षण-सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एक आभासी प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को ऐसआईऐलबी से परिचित कराया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों को संस्थान के नियमों और विनियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा ‘यूथ-आई ऐम पॉसिबल’ नाम से एक वर्चुअल स्किट भी प्रस्तुत की गई।

Comments (0)
Add Comment