राहुल गाँधी ने शुक्रवार को मणिपुर में कहा है कि हिंसा से किसी भी तरह का कोई हल नहीं निकलेगा, शान्ति ही समाधान है। राहुल ने आज हिंसाग्रस्त मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पीड़ितों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए मणिपुर के लोगों को शान्ति का सन्देश दिया।
राहुल गाँधी ने मणिपुर के हर व्यक्ति से शान्ति की अपील की। राहुल ने कहा कि मणिपुर को शान्ति की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि वो यहाँ मौजूद हैं और शान्ति के लिए जो कर सकते हैं वो करेंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि वो राहत शिविरों में गए और हर समुदाय के लोगों से मिले। राहुल ने कहा कि राहत शिविरों में दवाई और खाने की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।