भीमा कोरेगाँव मामले में दी वेरनन गोंसाल्वेस और अरुण फ़रेरा को ज़मानत

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधाँशु धूलिया की पीठ ने आज दी गोंसाल्वेस और अरुण फ़रेरा को उनके द्वारा जेल में काटी गई पाँच साल की अवधि को देखते हुए ज़मानत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भीमा कोरेगाँव मामले में वेरनन गोंज़ाल्वेस और अरुण फ़रेरा को ज़मानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधाँशु धूलिया की पीठ ने आज गोंसाल्वेस और अरुण फ़रेरा को उनके द्वारा जेल में काटी गई पाँच साल की अवधि को देखते हुए ज़मानत दी।
वेरनन गोंसाल्वेस और अरुण फ़रेरा को साल 2018 में जेल भेजा गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गोंसाल्वेस और फ़रेरा की ज़मानत नामंज़ूर कर दी थी जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था।

Comments (0)
Add Comment