उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर ग़ुलाम मोहम्मद को वीरवार को मार गिराया है। असद अहमद और ग़ुलाम मोहम्मद पर पाँच-पाँच लाख रुपये का इनाम था। असद और ग़ुलाम 24 फ़रवरी को उमेश पाल के क़त्ल के बाद फ़रार हो गए थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (ऐसटीएफ़) ने असद अहमद और ग़ुलाम मोहम्मद को झाँसी के बड़ागाँव में परीछा डैम के पास मारा। पुलिस के मुताबिक इनके पास से पिस्टल, रिवॉल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
आज अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी भी थी। अतीक को यहीं अपने बेटे की मौत की ख़बर मिली।