यूपीऐससी की स्वीकारोक्ति भर्ती-प्रक्रिया को सन्देह के घेरे में लाती है, बोले खेड़ा

पवन खेड़ा ने आज कहा कि भर्ती-प्रक्रिया की ख़ामियों का फ़ायदा उठाने से उत्पन्न स्थिति की जाँच की जानी चाहिए

काँग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा है कि पूजा खेडकर मामले में यूपीऐससी की स्वीकारोक्ति भर्ती-प्रक्रिया को सन्देह के घेरे में लाती है। पवन खेड़ा ने आज कहा कि भर्ती-प्रक्रिया की ख़ामियों का फ़ायदा उठाने से उत्पन्न स्थिति की जाँच की जानी चाहिए।
पवन खेड़ा ने कहा कि यूपीऐससी द्वारा यह स्वीकार करना कि पूजा खेडकर को जाली दस्तावेज़ों के साथ भर्ती किया गया था, भर्ती-प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा पर गम्भीर चिन्ताएं उत्पन्न करता है। खेड़ा ने कहा कि यह ख़ुलासा उन प्रक्रियाओं की प्रभावशीलता पर सन्देह पैदा करता है, जिन्हें एजैन्सी द्वारा पूर्णतया सुरक्षित बताया गया था।
पवन खेड़ा ने कहा कि अब सवाल यह उठता है कि भर्ती-प्रक्रिया में ऐसे कितने अयोग्य व्यक्ति इन ख़ामियों का फ़ायदा उठाकर आगे बढ़ गए होंगे। खेड़ा ने कहा कि यह स्थिति गहन जाँच की माँग करती है और इस ख़ुलासे के बाद सार्वजनिक रूप से सामने आए कदाचार के कई मामलों की जाँच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment