उपेन्द्र द्विवेदी ने किया भारतीय सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण, बने 30वें सेना प्रमुख

उपेन्द्र द्विवेदी ने आज लिया मनोज सी. पाण्डे का स्थान, जो हुए 26 महीने तक सेना प्रमुख रहने के बाद सेवानिवृत्त

उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को भारतीय सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है। द्विवेदी 30वें भारतीय सेना प्रमुख बने हैं। उपेन्द्र द्विवेदी ने आज मनोज सी. पाण्डे का स्थान लिया, जो 26 महीने तक सेना प्रमुख रहने के बाद सेवानिवृत्त हुए।
उपेन्द्र द्विवेदी 19 फ़रवरी, 2024 को सेना उप-प्रमुख बने थे। भारत के रक्षा मन्त्रालय ने 11 जून को सेना प्रमुख के रूप में उपेन्द्र द्विवेदी की नियुक्ति की घोषणा की थी। उपेन्द्र द्विवेदी सेना प्रमुख बनने पर लैफ़्टिनैण्ट जनरल से जनरल रैंक पर पदोन्नत हुए हैं।

Comments (0)
Add Comment