संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रही है आतंकवादियों पर पाबन्दी लगाने में नाकाम

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की आतंकवाद को लेकर मुम्बई में हो रही बैठक में बोल रहे थे ऐस. जयशंकर

भारत के विदेश मन्त्री ऐस. जयशंकर ने मुम्बई हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूऐनऐससी) कई मामलों में आतंकवादियों पर पाबन्दी लगाने में नाकाम रही है क्योंकि राजनीति आड़े गई। ऐस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की आतंकवाद को लेकर मुम्बई में हो रही बैठक में बोल रहे थे।
ऐस. जयशंकर ने कहा कि मुम्बई आतंकवादी हमले के सूत्रधारों को आज भी बचाया जा रहा है जिस कारण उन्हें सज़ा नहीं मिल सकी है। जयशंकर का इशारा यूऐनऐससी में चीन द्वारा वीटो के इस्तेमाल की तरफ़ था। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद को लेकर दोहरा रवैया है जिसके चलते मुश्किलें आ रही हैं।

Comments (0)
Add Comment