संयुक्त राष्ट्र ने अपनी वर्ल्ड इन्वैस्टमैण्ट रिपोर्ट 2019 – यूनाइटेड नेशन्स कॉनफ़रैन्स ऑन ट्रेड ऐण्ड डैवैलपमैण्ट (यूऐनसीटीएडी) में कहा है कि भारत में आर्थिक विकास की दर में गिरावट का असर पूरे एशिया की अर्थव्यवस्था पर होगा। हाल ही में भारत सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इससे अर्थव्यवस्था में उत्पादक निवेश नहीं आता है।