केन्द्रीय मन्त्री पशुपति पारस ने मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया है। पशुपति पारस ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। पारस ने आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफ़े की घोषणा की।
पशुपति पारस 2014 से ऐनडीए गठबन्धन में हैं। पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा को ऐनडीए में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं मिली है। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वो हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐनडीए में ये सीट चिराग़ को दे दी गई।
पशुपति पारस ने कहा कि ऐनडीए में उनके साथ नाइन्साफ़ी हुई है। पारस ने कहा कि अब वो तय करेंगे कि कहाँ जाना है।