काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि बेरोज़गारी देश का सबसे ज्वलन्त मुद्दा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि देश में 15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की बेरोज़गारी दर 10 प्रतिशत है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में 8.3 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 13.8 प्रतिशत है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश का युवा पूछ रहा है कि सालाना दो करोड़ नौकरियां कहाँ गईं! खड़गे ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफ़र इतना जटिल क्यों हो गया है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम (ऐमऐसऐमई) सैक्टर को बर्बाद कर, करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन, उनका भविष्य क्यों उजाड़ा गया!